दाँगी जाति का इतिहास

दुनियाभर की संस्कृति को प्रभावित करने वाला दाँगी जाती का इतिहास बहुत ही गौरवपूर्ण रहा है| प्रमाणों के आधार पर डांगी/दाँगी जाती को पुराण कालीन दंडक जनपद का निवासी माना गया है | प्रारम्भिक काल में दंडक दंगवाल दाँगी प्रधान थे| कच्छपघात राजवंश के राजा दंग के वंसज दाँगी ठाकुरो के अलावा दांग अर्थात जंगल,घाटी,पठार पर रहने वालों को डांगी/दाँगी कहते है

अध्यक्ष:-

श्री अमरेंद्र कुमार दांँगी

उपाध्यक्ष -
1. श्री संजय कुमार दांँगी
2. श्री बासुदेव नारायण सिंह दांँगी





दांगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची की समितियाँ हेतु यहाँ क्लिक करें

महामंत्री:-

डॉ. धनंजय कुमार सिंह दांँगी

सहायक महामंत्री-
1. श्री राजन कुमार सिन्हा दांँगी
2. श्री संतोष कुमार दांँगी
3. श्री नरेंद्र कुमार दांँगी



दांगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची की समितियाँ हेतु यहाँ क्लिक करें

कोषाध्यक्ष :

श्री पवन कुमार दांँगी

अंकेक्षक -
श्री नरेंद्र कुमार दांँगी
महिला समिति -
अध्यक्ष -
श्रीमती मीनू प्रसाद दांँगी
उपाध्यक्ष -
श्रीमती नीता सिन्हा दांँगी

दांगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची की समितियाँ हेतु यहाँ क्लिक करें

Working Committee

Enthusiastic Combination of Experience and Young Energy

श्री अमरेंद्र कुमार दाँगी

अध्यक्ष, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक,कोल इंडिया लिमिटेड | मैनेजिंग डायरेक्टर ओजस सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड

डॉक्टर धनंजय कुमार सिंह दाँगी

महामंत्री, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

प्रबंध निदेशक, विंग्स करियर, लालपुर, 25 सालों का अनुभव

श्री पवन कुमार दाँगी

कोषाध्यक्ष, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

प्रबंध निदेशक, 23 सालों का अनुभव

श्रीमती मीनू प्रसाद दाँगी

अध्यक्ष, महिला समिति, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

समाजिक संस्थाओ में कार्यरत, 20 सालों का अनुभव

श्री वासुदेव नारायण सिंह दाँगी

उपाध्यक्ष, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

कार्यकारी निदेशक, ऑप्टिक कंप्यूटर, 30 सालों का अनुभव

श्री संजय कुमार दाँगी

उपाध्यक्ष, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

कार्यकारी निदेशक ओजस सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड रांची झारखंड, 25 सालों का अनुभव

श्री नरेन्द्र कुमार सिंह दाँगी

उप महामंत्री, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

प्रबंध निदेशक, 30 सालों का अनुभव

श्री संतोष कुमार दाँगी

उप महामंत्री, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

सामाजिक कार्यकर्ता, समाजिक सेवा का 15 सालों का अनुभव

श्री राजन कुमार दाँगी

उप महामंत्री, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

सेल्स अधिकारी एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, समाजिक सेवा का 10 सालों का अनुभव

श्री नीता सिंह दाँगी

उपाध्यक्ष, महिला समिति, दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची

समाजिक सेवा का 15 सालों का अनुभव

दांँगी साँस्कृतिक विकास संघ, राँची
के बारे में

हम दांँगी समुदाय के भीतर स्थायी सकारात्मक बदलाव लाने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं। साथ मिलकर, हम एक उज्जवल और अधिक एकीकृत भविष्य का निर्माण करने की ओर अग्रसर हैं ।

  • "दांँगी साँस्कृतिक विकास संघ" पंजीकरण संख्या 205/2001-2002, सोसाइटी एक्ट की पंजीकरण धारा 1860 के तहत सूचीबद्ध एक समर्पित गैर-लाभकारी संगठन है, जो पूरे राँची जिला में दांँगी समुदाय के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा हैं । हमारा संगठन समुदाय के भीतर सामाजिक-आर्थिक विकास, शैक्षिक उन्नति और सांस्कृतिक संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न परियोजनाओं, अभियानों और पहलों में सक्रिय रूप से संलग्न है। हमारा संघठन सांस्कृतिक संरक्षण: दांगी समुदाय की समृद्ध विरासत और परंपराओं को संरक्षित करने हेतू विभिन्न कार्यक्रम एवं कार्यशालाएँ आयोजित करता रहता हैं जिसकी झांकी आप हमारे वेबसाइट पर देख सकते हैं ।
    Learn More

आयोजन

दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची अपने सदस्यों की सेवा में हमेशा तत्पर रहता है जिसे इन आयोजनों के तौर पर देख सकते हैं

सावन महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह

नई कार्यकारिणी ने 15 अगस्त 2023 को शपथ ग्रहण लिया एवं धूमधाम से देश की आजादी का उत्सव स्वतंत्रता दिवस मनाया l

नई कार्यकारिणी ने दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय देते हुए सावन महोत्सव का आयोजन किया जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई । सावन महोत्सव में महिलाये एवं बच्चों हेतु कई कार्यक्रम हुए एवं सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
Click here to see more phtograps...

डांडिया 2023

Photos will be available soon...

वार्षिक पिकनिक 2024

Photos will be available soon...

होली मिलन 2024

Photos will be available soon...

क्रिकेट प्रतियोगिता

Photos will be available soon...

Members

Life Time Members

Temporary Members

Working Executives

सेवाएं

दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची द्वारा उपलब्ध सेवाएँ

DANGI FREE COUNSELLING CENTRE

बच्चों के Career Guidance हेतु निःशुल्क केंद्र की स्थापना की गई है, जहाँ से 10th क्लास के बाद Career options जैसे Diploma, BTech, MBBS, BBA, BCA, LLB, BEd, Nursing, MBA, BCA, MCA, Journalism, Foreign Edu इत्यादि सभी कोर्स के बारे में जानकारी और किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया जा सकता है। JEE, NEET, CLAT, CMAT, CAT इत्यादि अन्य competition के form भरने में आ रही किसी परेशानी के लिए संपर्क किया जा सकता है। बच्चों की Counselling निःशुल्क होगी। इसके लिए सभी कार्य दिवस में दिन के 1 बजे से 4 बजे के बीच *Dangi Counselling Centre, C/o WINGS CAREER, FLAT NO - 101, SRI RAMCHANDRA DHAM APARTMENT, BURDMAN COMPOUND, NEAR HARIOM TOWER, LALPUR, RANCHI, PH - 9334336364 में सम्पर्क किया जा सकता है।

DANGI BUSINESS CLUSTER

 

दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची में कार्यरत सभी व्यापारी भाइयों के लिए व्यापार मंडल नाम से सहयोगी संस्था चलाती हैं । जिसमें उन्हें हर तरह से मदद उपलब्ध करवाई जाती हैं । व्यापार मंडल में लगभग 55 व्यापारी जुड़े हैं । इसके संस्थापक सदस्य हैं श्री वासुदेव नारायण सिंह दाँगी , श्री अजय कुमार मंडल दाँगी एवं डाॅ धनंजय कुमार सिंह दाँगी हैं । इन तीनों की सोच से बिजनेस क्लस्टर का शुरुआत हुआ । इस मंच के जरिए समाज के व्यापारी बंधुओं को विज्ञापन का मौका दिया जाता है ताकि उनकी व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सके । व्यापार मंडल का प्रत्येक महीना बैठक आयोजित की जाती हैं और बिंदुवार सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाती हैं ।

दाँगी व्यापार मंडल:-
अध्यक्ष- श्री मनीष देव दाँगी
उपाध्यक्ष- श्री संजय कुमार दाँगी

DANGI MATRIMONIAL

दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची दाँगी भाइयों एवं बहनों के विवाह हेतु दाँगी मैट्रिमोनियल की सेवा उपलब्ध करवाता हैं । हमारे पास 100 बायो डाटा उपलब्ध हैं, जिसे मांग के अनुसार दिया जाता हैं । विशेष जानकारी हेतु आप हमसे संपर्क करें या लॉगिन पेज पर जाकर उपलब्ध जानकारियों का लाभ उठाये।



इसके लिए अलग से पेज जल्द ही उपलब्ध होगा जहाँ से आप अपना डिटेल्स देख सकेंगे, संशोधित कर सकेंगे एवं नया अपलोड कर सकेंगे ।

Membership Application

दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची के सदस्य बनने के लिए कृपया विवरण भरे, आपसे क्षेत्रीय पदाधिकारी या कार्यकारिणी के सदस्य संपर्क करेंगे ।

Loading
Your appointment request has been sent successfully. Thank you!

समाज के चर्चित चेहरे

दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची प्रबुध्द लोगों का धनी संगठन है जिसमें जज, नौकरशाह, डॉक्टर, इंजिनियर एवं अन्य भरें हैं उनमें से कुछ की चर्चा की जा रही है ।

श्री महेंद्र प्रसाद दाँगी

Member Electricity Board, JH & Principal Judge(Retd.)

श्री महेंद्र प्रसाद दाँगी , झारखण्ड इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मेंबर पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने न्यापालिका में प्रधान न्यायाधीश, जिला न्यायालय के तौर पर कार्यरत थे। श्री महेंद्र प्रसाद, झारखण्ड विधान सभा के सचिव पद को भी सुशोभित किया है ।

डॉक्टर सुधांशु रंजन दाँगी

केंद्रीय मनोचिकित्सक संस्थान, राँची में डॉक्टर के तौर पर कार्यरत

एम्. बी. बी. एस. डिग्री प्राप्त डॉक्टर सुधांशु रंजन दाँगी पिछले 25 वर्षो से उपरोक्त संस्थान से जुड़े हैं उन्होंने हमेशा ही दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समाज के विकाश हेतु योगदान दिया

श्री शैल कुमार दाँगी

आयकर उपनिदेशक, राँची

श्री शैल कुमार दाँगी, आयकर विभाग में आयकर उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं उनके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर एवं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में वैज्ञानिक के तौर पर कार्य करने का अनुभव है इन्होंने दाँगी सांस्कृतिक विकास संघ, राँची के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समाज के विकाश हेतु योगदान दिय है

श्रीमती आकांक्षा रंजन दाँगी आईएएस (झारखंड कैडर 2013 बैच)

निदेशक, हथकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प, राँची

निदेशक, हथकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प, रांची, एमडी, झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची एवं एमडी, झारक्राफ्ट (अतिरिक्त प्रभार), एमडी-सह-सीईओ, माटी कला बोर्ड, रांची (अतिरिक्त प्रभार)

डॉ. रवीश रंजन. दाँगी एमडी (मेडिसिन), डीएनबी (गैस्ट्रो.)

वरिष्ठ परामर्शदाता एवं प्रमुख। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग। राज अस्पताल राँचीी।

एमडी (मेडिसिन),डीएनबी(गैस्ट्रो.) वरिष्ठ सलाहकार एवं प्रमुख गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग, राज हॉस्पिटल राँची, क्लिनिक- संजीवनी मेडिको सहजानंद चौक हरमू राँची। फ़ोन- 7004435194.

Contact

We are happy to help you any time any where...

Location

अस्थाई कार्यालय दांगी सांस्कृतिक विकास संघ, सुमित्रा कुंज, सोम विहार, रोड न - 2, कैप्टन शर्मा हाउस के नजदीक, भरमटोली , बरियातू, राँची

Call Us

+91 9334 3363 64

Email Us

ranchidangi@gmail.com

Loading
Your message has been sent. Thank you!